logo

सौरभ कुमार श्रीवास्तव (भदोही):- आज दिनाँक 19-02-23, दिन-रविवार को ग्रीन आर्मी फाउंडेशन के निर्देशन में देव इंस्टिट्यूट ऑ

सौरभ कुमार श्रीवास्तव (भदोही):- आज दिनाँक 19-02-23, दिन-रविवार को ग्रीन आर्मी फाउंडेशन के निर्देशन में देव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए महराजगंज बाजार में जनजागरण रैली निकाला।रैली को ग्रीन आर्मी फाउंडेशन के संस्थापक एवं देव इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक देवेंद्र श्रीवास्तव"देव" ने संबोधित करते हुए कहा कि ये प्रकृति हमारी माता है,ये हम सबको बिना भेदभाव एवं बिना स्वार्थ के जल,फल,अनाज एवं तमाम खनिज संपदा प्रदान करती है,बदले में हम धरतीवासियो का फर्ज है की हम धरती का पूरा ख्याल रखे,ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करे,वन्यजीवों के प्रति दया भाव रखें।गर्मी हो या सर्दी हम छतों पर पानी एवं दाना डाले,जिससे पंक्षियों को भोजन आसानी से प्राप्त हो सके।हम सब अपने जीवन मे कुछ भी कर ले लेकिन अगर पर्यावरण का ख्याल नही रखेंगे तो प्रकृति कभी सुनामी तो कभी भूकंप तो कभी महामारी जैसी आपदाएं लाती रहेंगी जिससे मानवजाति के साथ साथ अन्य निर्दोष वन्यजीवों का भी विनाश होता रहेगा।संस्था के छात्र - छात्राओं को देव श्रीवास्तव जी ने वृक्षारोपण करने की एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई।
रैली का समापन देव इंस्टीट्यूट के प्रांगण में हुआ।उक्त अवसर पर संस्था के सभी छात्र एवं छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।

11
14700 views
  
3 shares